भारतPosted at: Jul 20 2020 7:12PM राजस्थान में ऊंटनी की हत्या की घटना शर्मनाक: हर्षवर्धन
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में एक ऊंटनी की बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या करने की घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गहरा क्षोभ जताया है।
डॉ .हर्षवर्धन ने इस बर्बर घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए आज ट्वीट किया ,“ राजस्थान में जिस बेरहमी से एक ऊंटनी की हत्या की गयी, वह बेहद दुखद एवं शर्मनाक है। मुझे हिंदी के वरिष्ठ कवि हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का लिखा वाक्य याद आता है- मनुष्य की पशुता को कितनी भी बार कोट दो, वह मरना नहीं चाहती। क्या सचमुच हम सभ्य समाज का हिस्सा हैं।”
राजस्थान में चुरु जिले के एक गांव सजानसर में दो लोगों ने एक ऊंटनी की बेरहमी से पिटाई की थी। इस घटना में बुरी तरह घायल ऊंटनी ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया था। केरल में विस्फोटक भरकर अन्नानास खिलाने से गर्भवती हथिनी की दर्दभरी मौत की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई है कि अब राजस्थान में ऊंटनी की बर्बर हत्या की खबर सामने आयी है।
अर्चना जितेन्द्र
वार्ता