विशाखापत्तनम, 01 अप्रैल (वार्ता) देश के सबसे गहरे और अत्याधुनिक बंदरगाहों में से एक अडानी गंगावरम पोर्ट ने अपने रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो नए डब्ल्यूडीजी3ए इंजनों को शामिल किया है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस पहल का उद्देश्य क्षमता, दक्षता और कार्गो की आवाजाही को बेहतर बनाना है। नए इंजन शामिल करना, बंदरगाह की रेलवे नेटवर्क को अपग्रेड करने, कार्गो हैंडलिंग में सुधार करने और भंडारण एवं गोदाम सुविधाओं के विस्तार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। यह कदम क्षेत्र की बढ़ती लॉजिस्टिक्स मांगों को पूरा करने के लिए उठाया गया है।