Tuesday, Apr 8 2025 | Time 04:43 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियत्रंण, जयपुर कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि दिनेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उनकी मेडिकल की दुकान का नाम परिवर्तन करने की एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।