राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 1 2025 8:11PM अमृतसर सीमा पर आधा किग्रा हेरोइन बरामदजालंधर 01 अप्रैल (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को अमृतसर सीमा पर हेरोइन बरामद की है।बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर, बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी सुबह लगभग 08:30 बजे संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट (कुल वजन- 492 ग्राम) बरामद हुआ, साथ ही कुछ दवाइयाँ भी मिली, जो पारदर्शी टेप में लिपटी हुई थीं, जिस पर तीन रोशनी वाली पट्टियाँ और एक स्टील की अंगूठी लगी हुई थी। यह बरामदगी जिला अमृतसर के गाँव धारीवाल से सटे एक मवेशी शेड के पास हुई। ठाकुर.श्रवण वार्ता