जम्मू 07 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद से निपटने और अलगाववादी विचारधारा को समाप्त करने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल हुई है।
श्री शाह ने यहां जम्मू-कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात के बाद कहा, 'हमारा मिशन अभी भी पूरा नहीं हुआ है क्योंकि आतंकवाद पर अंकुश लगा है लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है।' उन्होंने नौ नामांकित लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।