Wednesday, Apr 2 2025 | Time 19:50 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


किन्नरों ने सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर निकाली रैली

किन्नरों ने सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर निकाली रैली

प्रयागराज,31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर समाज के लोगों ने “ इंटरनेशन ट्रांसजेंडर डे” के अवसर पर सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को रैली निकाली।

उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य और प्रयागराज किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां के नेतृत्व में रैली निकाली गयी। कंपनी बाग गेट नंबर एक पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग एकत्रित होकर सुभाष चौराहे तक रैली निकाली उसके बाद वहीं प्रदर्शन किया।

महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने कहा कि सोमवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस” पर रैली निकालने के पीछे का मुख्य मकसद था कि लोगों में इस समाज के प्रति भी जागरूकता बढ़ सके। उन्होंने कहा कि समाज में जैसे दूसरे लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार है, उनकों भी सरकार पढ़ाई से लेकर नौकरी तक में आरक्षण दें। जिससे वह भी अन्य लोगों की तरह ही सामान्य जीवन बिता सकें।

उन्होंने कहा कि किन्नरों, लैस्बियन और गे समाज के लोगों को भी आरक्षण मिलना चाहिए जिससे वह समाज की मु्ख्य धारा में जुड़ सके। वह भी इसी समाज को हिस्सा है। वहीं लैस्बियन समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि वह भी इसी समाज का हिस्सा है। फिर उनके प्रति लोगों में गलत भावना कैसे हो सकती है।

किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य ने कहा कि अभी तक ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण की बात कही जा रही है लेकिन अभी हम लोगों का कितना फीसदी आरक्षण है यह सुनिश्चित नहीं किया गया है। सरकार उसे सुनश्चित करे।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने दुनिया के सामने खुद को एक मजबूत देश के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है। भारत किसी दबाव के सामने नहीं झुकता है। भारत बड़ी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और बिना किसी डर के अपनी बात दुनिया के सामने रख रहा है। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ही हाथों में सुरक्षित है। महामंडलेश्वर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किन्नरो को मुख्यधारा में कर उनके उत्थान और विकास के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री मोदी किन्नरों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए नौकरी में आरक्षण का लाभ देने पर विचार अवश्य करेंगे।

दिनेश प्रदीप

वार्ता