Friday, Apr 4 2025 | Time 19:13 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


कॉलेज क्षेत्र में 56 ग्राम एमडी बरामद, छह गिरफ्तार

भीलवाड़ा, 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में छह लोगों को गिरफ्तार करके उनसे 56 ग्राम मादक पदार्थ ‘एमडी’ बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद सिंह ने गुरुवार को बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर कार्रवाई करते हुये छह लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 56 ग्राम एमडी बरामद की गयी। उनके खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की अग्रिम जांच प्रताप नगर पुलिस कर रही है।