राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 1 2025 11:11PM कुल्लू: एक बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारकुल्लू,01 अप्रैल(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मंगलवार को एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के मां ने बताया कि जब मैं घर पहुंची तो उसे बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति उसकी बेटी को नाले की तरफ ले गया है। जब महिला उस तरफ अपनी बेटी को ढूंढती हुई गई और उसका नाम लेकर उसे पुकारा तो नाले में झाड़ियों के पास से पीड़िता ने भी अपनी मां को पुकारना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रेम थापा के रूप में हुई है जो घोड़े चराने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।सं विजय सैनीवार्ता