Wednesday, Apr 2 2025 | Time 12:14 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कटारिया तीन अप्रैल से गुरदासपुर व अमृतसर जिलों में करेंगे पदयात्रा

चंडीगढ़, 31 मार्च (वार्ता) पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सभी हितधारकों से आगे आने का आह्वान किया। नशे की समस्या के खिलाफ तीन अप्रैल से आठ अप्रैल तक एक पदयात्रा आयोजित की जाएगी। पंजाब राज भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए, श्री कटारिया ने कहा कि इसी नेक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नशे की समस्या के खिलाफ एक पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जो तीन अप्रैल से आठ अप्रैल 2025 तक चलेगी और गुरदासपुर तथा अमृतसर जिलों को कवर करेगी। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा तीन अप्रैल को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से शुरू होगी और सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, डेरा बाबा नानक में समाप्त होगी। चार अप्रैल को पदयात्रा बदेशा मैरिज पैलेस से प्रारंभ होकर एसडी कॉलेज फॉर गर्ल्स, फतेहगढ़ चूड़ियां तक जाएगी। श्री कटारिया ने कहा कि अमृतसर चरण की पदयात्रा पांच अप्रैल को गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, नवां पिंड से शुरू होगी और गुरु रामदास कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज, पंधेर गांव में समाप्त होगी। छह अप्रैल को यात्रा गांव मज्जूपुरा स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल से शुरू होकर गांव चेतनपुरा स्थित एसबीएस नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज कैंपस में समाप्त होगी। सात अप्रैल को पदयात्रा का शुभारंभ सर्किट हाउस, अमृतसर से होगा और समापन अमृतसर के रामबाग गार्डन में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के पास किया जाएगा। अंतिम दिन, यानी आठ अप्रैल को, यात्रा भंडारी पुल स्थित दीनदयाल पार्किंग से शुरू होकर जलियांवाला बाग में समाप्त होगी।
पदयात्रा को राज्य सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए, श्री कटारिया ने कहा कि जब तक समाज के सभी वर्ग-शिक्षाविद, धार्मिक नेता, बुद्धिजीवी और आम जनता-लगातार मिलकर प्रयास नहीं करेंगे, तब तक यह पहल पूरी तरह सफल नहीं हो सकती। यात्रा के दौरान गांवों और शहरों के निवासियों से संवाद भी किया जाएगा, ताकि उन्हें इस आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।
राज्यपाल ने इस नेक मिशन में मीडिया से सक्रिय सहयोग की अपील की और विश्वास व्यक्त किया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया नशे के खिलाफ जागरूकता को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राज्यपाल ने कहा कि नशे की समस्या केवल पंजाब की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। इसलिए, हमें एकजुट होकर अपने देश, समाज और बच्चों को बचाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। हमें लगातार प्रयास करते रहना होगा, और एक दिन निश्चित रूप से हम इस लड़ाई में विजयी होंगे।
ठाकुर.संजय
वार्ता