राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 5 2025 9:31PM चारधाम यात्रा : 24 को होगी आपदा सुरक्षा की मॉक ड्रिलदेहरादून, 05 अप्रैल (वार्ता) आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। यात्रा के दौरान, किसी भी संभावित आपदा का प्रभावी तरीके से सामना करने तथा चारधाम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) तथा यूएसडीएमए द्वारा आगामी 24 अप्रैल को चार धाम यात्रा से जुड़े जनपदों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के सचिव विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए बिल्डिंग में इस संदर्भ में विभागीय स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि वे एक सुरक्षित वातावरण में अपनी चारधाम यात्रा पूरी करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग सभी तैयारियों को पुख्ता कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.