Thursday, Apr 3 2025 | Time 03:17 Hrs(IST)
बिजनेस


टीसीएस बना श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस का आधिकारिक एआई साझेदार

टीसीएस बना श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस का आधिकारिक एआई साझेदार

मुंबई 01 अप्रैल (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस का आधिकारिक एआई और तकनीकी साझेदार नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह तीन साल की साझेदारी टीसीएस की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल नवाचार में विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी ताकि मैराथन के अनुभव को और अधिक व्यक्तिगत, इंटरैक्टिव और दर्शकों दोनों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस, टीसीएस के वैश्विक रनिंग इवेंट्स पोर्टफोलियो में नई उपलब्धि है, जिसमें न्यूयॉर्क, लंदन, शिकागो, बोस्टन और सिडनी जैसे विश्व के पांच मैराथन रेस के साथ-साथ एम्स्टर्डम, मुंबई, सिंगापुर और टोरंटो की मैराथन भी शामिल हैं। कुल मिलाकर, टीसीएस अब 14 वैश्विक रनिंग इवेंट के साथ साझेदारी कर रहा है, जिसमें छह लाख से अधिक धावकों की भागीदारी है। केवल वर्ष 2024 में टीसीएस समर्थित रेसों ने विभिन्न चैरिटी के लिए लगभग 28 करोड़ डॉलर जुटाए।

अमोरी स्पोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एएसओ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यान ले मोएनर ने कहा, “हम टीसीएस का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि वह श्नाइडर इलेक्ट्रिक पेरिस मैराथन के साझेदारों के परिवार में शामिल हो रहा है। नई तकनीकों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में टीसीएस की विशेषज्ञता के कारण यह इवेंट का और भी विस्तार करेगा, सभी दर्शकों की भागीदारी को मजबूत करेगा और डिजिटल अनुभव को समृद्ध बनाएगा। हमारा लक्ष्य धावकों और दर्शकों दोनों के लिए एक और भी अधिक इमर्सिव और कनेक्टेड अनुभव प्रदान करना है।”

टीसीएस के मुख्य विपणन अधिकारी अभिनव कुमार ने कहा, “श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस के साथ हमारी साझेदारी हमारे ग्राहकों, समुदायों और उन इकोसिस्टम के लिए एक विश्वसनीय परिवर्तनकारी भागीदार बनने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह साझेदारी तकनीक का उपयोग करके एथलीटों को सशक्त बनाने, रेस अनुभवों को अनुकूलित करने और खेलों के भविष्य को बदलने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

टीसीएस फ्रांस के प्रबंध निदेशक रममोहन गौरनेनी ने कहा, “पिछले 30 वर्षों से टीसीएस ने फ्रांस में एक तकनीकी प्रदाता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम इस नई साझेदारी के माध्यम से समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। मैं हमारे ग्राहकों और भागीदारों को इस रेस में शामिल करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और नवाचार के प्रति जुनून का उपयोग करके एक अविस्मरणीय मैराथन अनुभव बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित मैराथन में 145 से अधिक देशों के 55 हजार से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी होती है, जो इसकी वैश्विक अपील को दर्शाता है। टीसीएस अपने एआई, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एथलीटों और दर्शकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए साझेदारी कर रहा है। यह तकनीक पूर्वानुमान विश्लेषण, व्यक्तिगत प्रशिक्षण अंतर्दृष्टि, लॉजिस्टिक्स को ऑप्टिमाइज़ करने, प्रदर्शन ट्रैकिंग में सुधार करने और स्थिरता में योगदान देने में सहायक होगी।

टीसीएस ने लगातार वैश्विक कंपनियों के लिए जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए उन्नत तकनीकी समाधान प्रदान किए हैं। खेलों और समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए तकनीक को एकीकृत करने की इसकी प्रतिबद्धता ने इसे वैश्विक मान्यता दिलाई है।

सूरज

वार्ता

More News
एयरटेल और नोकिया ने कोर नेटवर्क सहयोग का किया विस्तार

एयरटेल और नोकिया ने कोर नेटवर्क सहयोग का किया विस्तार

02 Apr 2025 | 8:51 PM

नयी दिल्ली 02 अप्रैल,(वार्ता) नोकिया और भारती एयरटेल ने एयरटेल के बढ़ते 4जी/5जी ग्राहक आधार के लिए बेहतर नेटवर्क अनुभव प्रदान करने के लिए नोकिया के पैकेट कोर उपकरण-आधारित और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस समाधानों की तैनाती के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने की घोषणा की है।

see more..
स्टांस हेल्थ को मिली 10 लाख डॉलर की प्री-सीड फंडिंग

स्टांस हेल्थ को मिली 10 लाख डॉलर की प्री-सीड फंडिंग

02 Apr 2025 | 8:53 PM

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) मस्कुलोस्केलेटल (एमएसके) केयर में नवाचार करने वाली कंपनी स्टांस हेल्थ ने प्री-सीड फंडिंग में 10 लाख डॉलर जुटाए हैं।

see more..
खाद्य तेलों में टिकाव

खाद्य तेलों में टिकाव

02 Apr 2025 | 8:53 PM

नई दिल्ली 02 अप्रैल (वार्ता) विदेशी बाजार में लगातार तेजी जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल समेत सभी जिंसों में टिकाव रहा।

see more..
रुपये में टिकाव

रुपये में टिकाव

02 Apr 2025 | 8:06 PM

मुंबई 02 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक व्यापार प्रणाली और वित्तीय बाजारों को प्रभावित करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना के विस्तृत विवरण के इंतजार में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के सीमित दायरे में कारोबार करने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया भी 85.50 रुपये प्रति डॉलर स्थिर रहा।

see more..