नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) सीमेंट निर्माता कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 4.95 करोड़ टन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसने 30 मार्च 2025 से बिहार में रोहतास सीमेंट वर्क्स प्लांट में अतिरिक्त 5 लाख टन का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। मौजूदा एकीकृत इकाई में 96 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस रणनीतिक विस्तार से प्लांट की कुल क्षमता 16 लाख टन हो गई है। लाइन 2 के चालू होने से पूर्वी क्षेत्र में अपनी बाजार उपस्थिति को मजबूत करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को बल मिलता है और यह 2031 तक क्षमता को 11-13 करोड़ टन तक बढ़ाने के अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत डालमिया ने कहा “पूर्व में हमारी वृद्धि क्षेत्र की विकास क्षमता में हमारे दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। इस विस्तार के साथ, हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन करने और क्षेत्र में आर्थिक प्रगति में योगदान करने की अपनी क्षमता को बढ़ा रहे हैं। यह मील का पत्थर टिकाऊ और रणनीतिक विकास के लिए हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को पुष्ट करता है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम वित्त वर्ष 2025 तक 4.95 करोड़ टन के अपने लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुँच गए हैं, जो हमारे विस्तार की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
डालमिया भारत की बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विनिर्माण इकाइयों के साथ पूर्व में मजबूत उपस्थिति है। यह विस्तार सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों जैसे क्षेत्रों में पूर्व में बढ़ती बुनियादी ढाँचा मांगों को पूरा करने की कंपनी की क्षमता को बढ़ाएगा। इस पहल से रोजगार के अवसर पैदा होने और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान मिलने की भी उम्मीद है। डालमिया भारत भारत की बढ़ती बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवाचार, स्थिरता और उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित है।
शेखर
वार्ता