Friday, Apr 4 2025 | Time 15:24 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला : प्रभाकर

पटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला और कहा कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।
श्री मिश्र ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि श्री तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात दूर, यहां विपक्षी कुनबा उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी नहीं बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी कुनबे में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। श्री तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने के लिए कांग्रेस तैयार नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को छोड़कर सभी दल इस सच को पूरी तरह समझते हैं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा गया तो उनकी बोहनी भी नहीं हो पाएगी क्योंकि तेजस्वी की पहचान जंगल राज के युवराज के रूप में है। बिहार के लोग कभी भी 2005 के पहले वाली स्थिति में लौटना नहीं चाहते।