चेन्नई 07 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के एन नेहरू और प्रमुख रियल एस्टेट फर्म ट्रू वैल्यू होम्स (टीवीएच) के परिसरों पर छापे मारे।
ईडी अधिकारियों ने मंत्री के तिरुचि स्थित आवास, उनके भाइयों के परिसरों और टीवीएच के कार्यालय सहित 20 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। टीवीएच द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के आरोपों पर छापे मारे गए। टीवीएच की स्थापना मंत्री के दिवंगत भाई केएन रामजयम ने की थी। छापे के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने ईडी टीमों को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की।