देहरादून, 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार अपराह्न शिमला बायपास पर एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रहे एक सामान ढोने वाले छोटे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि, पांच छात्र-छात्राओं सहित 13 यात्री घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि आज अपराह्न शिमला बायपास पर सिंहनीवाला के पास एक बस के पलटने की सूचना मिली। थाना सहसपुर अंतर्गत, हुई इस दुर्घटना में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सहसपुर के हसनपुर निवासी कादिर (16) पुत्र साजिद और कल्याणपुर निवासी पवन (22) पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर को मृत घोषित कर दिया। मृतक कादिर बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज का छात्र था जबकि, दुर्घटना में इसी कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं समेत 13 यात्रियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक यात्री शिल्पा (24) पुत्री अरविंद कुमार, निवासी बद्रीपुर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, शेरपुर निवासी बस चालक खालिद दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बस चालक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में भागता हुआ नजर आ रहा है।