नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना को लागू किये जाने का स्वागत किया है और कहा है कि यह अच्छी बात है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को यहां के अस्पतालों की बदहाल हालत को दुरुस्त करने को लेकर तत्काल कदम उठाने चाहिए, क्योंकि कांग्रेस की दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए अस्पतालों में केजरीवाल सरकार की विफलताओं के कारण डॉक्टर, नर्स, अर्धचिकित्सकीय कर्मचारी की भारी कमी है।
श्री यादव ने शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के अस्पतालों में अधिकतर ऑपरेशन थियेटर बंद पड़े हैं, मरीजों के लिए दवाई उपलब्ध नहीं है और जांच आदि की सुविधाएं तक न के बराबर है।