भारतPosted at: Apr 2 2025 11:39PM दिल्ली में दो दिवसीय समारोह 'भीलवाड़ा सुर संगम का 12वां संस्करण' शुरू
नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में कमानी ऑडिटोरियम में बुधवार को प्रसिद्ध कलाकारों ने दो दिवसीय समारोह 'भीलवाड़ा सुर संगम के 12वें संस्करण' की रंगारंगम प्रस्तुति दी।
यह कार्यक्रम एलएनजे भीलवाड़ा समूह की ओर से आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय समारोह ने संगीत और कलाओं के अनूठे संगम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पहले दिन 600 से ज्यादा दर्शक उपस्थित थे।
रंगारंग शाम की शुरुआत पूर्बयन चटर्जी के सितार वादन से हुई। परंपरा एवं नवीनता के खास मिश्रण वाले उनके संगीत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाद में, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार पंडित साजन मिश्रा और उनके पुत्र स्वरांश मिश्रा के शास्त्रीय संगीत से दर्शक भाव विभोर हो उठे।
इस कार्यक्रम के दूसरे दिन पंडित प्रत्युष बनर्जी अपने सरोद वादन से और पंडित उल्हास कशालकर अपने गायन से श्रोताओं को आनंदित करेंगे।
श्रद्धा सैनी
वार्ता