राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 5 2025 6:56PM बाल विवाह रोकने के लिए अलर्ट रहें अधिकारी : नगराधीशसिरसा, 05 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सिरसा के नगराधीश यश मलिक ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया (आखा तीज) के अवसर पर शादियों के दौरान बाल विवाह होने की भी आशंका बनी रहती है, इसलिए सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बाल विवाह न हो। श्री मलिक ने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर शादियों का ज्यादा आयोजन किया जाता है। आखा तीज को अनबुझ साहवा यानि कि कोई भी शादी समारोह का आयोजन कर सकता है। इस दौरान बाल विवाह होने की भी आशंका बनी रहती है, इसलिए सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बाल विवाह न हो। बाल विवाह को लेकर गांव, वार्ड, खंड स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। अगर आमजन को बाल विवाह से संबंधित कोई सूचना मिलती है तो वे भी जिला प्रशासन को सूचित करें।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.