Friday, Apr 4 2025 | Time 14:30 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे ऐतिहासिक कदम : सुमन

पटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार सरकार के कुशल नेतृत्व में राज्य में रोजगार और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।
श्री सुमन ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार स्वास्थ्य विभाग में 37 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सिर्फ सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं है बल्कि राज्य में उद्यमिता और स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे रही है। हर महीने औसतन 48 नए स्टार्टअप पंजीकृत हो रहे हैं, जिससे नवाचार और आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिल रहा है। खास बात यह है कि 15 प्रतिशत स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी दर्ज की गई है, जो बिहार में महिला उद्यमिता के नए युग की शुरुआत है।