Friday, Apr 4 2025 | Time 06:12 Hrs(IST)
भारत


भाजपा सदस्यों के हमले का आक्रमक जवाब जरुरी : सोनिया

भाजपा सदस्यों के हमले का आक्रमक जवाब जरुरी : सोनिया

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही है और वक़्फ़ विधेयक जैसे कदम समाज को बांटने की उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य संसद में कांग्रेस शासित राज्यों की मुद्दों पर तीखा हमला करते हैं इसलिए पार्टी सांसदों को भी भाजपा शासित राज्यों में उसकी विफलता को लेकर सदन में ही करारा जवाब देना चाहिए।
श्रीमती गांधी ने गुरुवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी के संसदीय दल की आम बैठक को संबोधित करते हुए कहां की आज इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाना है और कांग्रेस का रुख इस पर पहले की तरह ही स्पष्ट है। संसदीय दल की इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कांग्रेस संसदीय दल की नेता ने अपने संबोधन में कहा “कल, वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित किया गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित किया गया। इस विधेयक को लेकर हमारी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट है कि यह संविधान पर हमला है। इस तरह के विधेयक पारित कर भाजपा समाज को स्थायी रूप ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की सोची समझी राजनीति के तहत काम कर समाज को बांटने में लगी है।”
उन्होंने संसद में कामकाज का मुद्दा भी उठाया और कहा “मैंने देखा है कि भाजपा के सदस्य हमारी राज्य सरकारों पर आक्रामक तरीके से निशाना साधते हैं, खास तौर पर शून्यकाल के दौरान। मुझे लगता है कि आप सभी को भी आक्रामक तरीके से भाजपा शासित राज्यों में सरकार की विफलताओं और कुशासन को उठाना चाहिए। इसका मतलब है कि हमें और अधिक गहन होमवर्क और शोध करना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव वाले राज्यों के अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पिछले सप्ताह जिला अध्यक्षों के साथ एक बैठक की और आज तथा कल भी बैठकें होनी हैं। उसके बाद, अगले सप्ताह अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन है।”
अभिनव अशोक
वार्ता

More News
ममता सरकार को झटका, 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

ममता सरकार को झटका, 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

04 Apr 2025 | 12:01 AM

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में 25,000 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर गुरुवार को मुहर लगा दी।

see more..
झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति पर उतर आए हैं आप के नेताः सचदेवा

झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति पर उतर आए हैं आप के नेताः सचदेवा

03 Apr 2025 | 9:38 PM

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

see more..
बिजली कटौती के मुद्दे पर लोगों में भय पैदा कर रही हैं आतिशीःसूद

बिजली कटौती के मुद्दे पर लोगों में भय पैदा कर रही हैं आतिशीःसूद

03 Apr 2025 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि वह बिजली कटौती के मुद्दे पर बार-बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर रही हैं और लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।

see more..
औद्योगिक उद्यम ज्ञापन पावती के लिए नए मानदण्ड जारी

औद्योगिक उद्यम ज्ञापन पावती के लिए नए मानदण्ड जारी

03 Apr 2025 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की नयी परिभाषा के बाद औद्योगिक उद्यमी ज्ञापन (आईईएम) पावती जारी करने के लिए पात्रता मानदंड को अद्यतन किया है।

see more..