Sunday, Apr 6 2025 | Time 22:14 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


मेकेदातु विवाद में कांग्रेस पहले द्रमुक की मंजूरी ले: कुमारस्वामी

बेंगलुरु, 05 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार से कहा कि वे मेकेदातु परियोजना पर केंद्र सरकार से सवाल पूछने से पहले तमिलनाडु की अपनी राजनीतिक सहयोगी द्रमुक सरकार से सहमति प्राप्त करें।
श्री कुमारस्वामी ने कहा,“श्री डी के शिवकुमार मुझसे पांच मिनट में मेकेदातु परियोजना के लिए केंद्र से मंजूरी दिलाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन उससे पहले उन्हें कुछ करना होगा, तमिलनाडु में अपनी सहयोगी द्रमुक सरकार से मंजूरी लेनी होगी। तब वह हमसे बात कर सकते हैं।”