राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 2:53PM मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत 07 मई तक कर सकते हैं झांसी में आवेदनझांसी 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा कराने वाली महत्वाकांक्षी “ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” के अंतगर्त वर्ष 2025-26 के लिए इच्छुक युवा सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यूपीएससी तथा यूपीपीसीएस, आईआईटी तथा जेईई, नीट परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है, जिसके लिये इच्छुक छात्र-छात्रायें सत्र 2025-26 के लिए 07 अप्रैल से 07 मई 2025 तक जनपद स्तर पर आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन झांसी से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.