चेन्नई 07 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान कच्चातीवु के पुनरुद्धार और प्रदेश के मछुआरों की रिहाई के मुद्दे को नहीं उठाने पर निराशा व्यक्त करते हुए सोमवार को उनके कल्याण के लिए 576.73 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की।
श्री स्टालिन ने राज्य विधानसभा में नियम 110 के तहत एक बयान देते हुए मछुआरों के कल्याण, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा उनकी गिरफ्तारी को रोकने और उनकी रिहाई और नौकाओं को श्रीलंका की हिरासत से सुरक्षित करने के संबंध में कई अनुरोध करने के बावजूद श्री मोदी और केंद्र पर राज्य के हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।