नई दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एसएसआईएल) की 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री इसके पिछले वित्त वर्ष में 17 लाख 59 हजार 881 के मुकाबले 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 17 लाख 60 हजार 767 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसने घरेलू बाजार में कुल 17 लाख 60 हजार 767 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 17 लाख 59 हजार 881 के मुकाबले 0.5 प्रतिशत अधिक है। हालांकि आलोच्य अवधि में उसकी मिनी कारें अल्टो और एस-प्रेसो की घरेलू बिक्री एक लाख 42 हजार 94 इकाई के मुकाबले 11.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक लाख 25 हजार 770 इकाई रह गई।
कॉम्पैक्ट कारों बलेनो, सिलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर की बिक्री 828,015 इकाई से घटकर 896,507 इकाई तथा मिडसाइज सेडान सियाज की बिक्री 10,337 से गिरकर 8,402 इकाई पर आ गई। इस तरह समाप्त वित्त वर्ष में उसकी कुल यात्री कारों की बिक्री नौ लाख 80 हजार 446 से 7.7 प्रतिशत कम होकर नौ लाख चार हजार 909 इकाई रह गई।
वहीं, आलोच्य अवधि में कंपनी के यूटिलिटीज वाहनों ब्रेजा, एर्टिगा, फ्राॅन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिमी और एक्सएल6 की बिक्री छह लाख 42 हजार 296 से 12.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सात लाख 20 हजार 186 इकाई पर पहुंच गई जबकि वैन श्रेणी ईको की बिक्री 137,139 से घटकर 135,672 इकाई पर आ गई। हालांकि इस अवधि में उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) सुपर कैरी की बिक्री 33,763 से बढ़कर 34,492 इकाई हो गई। इस तरह घरेलू बाजार में उसने कुल 17 लाख 95 हजार 259 एलसीवी और यात्री वाहन बेचे, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 17 लाख 93 हजार 644 से 0.09 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में कंपनी के वाहनों के निर्यात में 17.5 प्रतिशत का उछाल आया और यह दो लाख 83 हजार 67 से बढ़कर तीन लाख 32 हजार 585 इकाई पर पहुंच गया। इस तरह से निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री 21 लाख 35 हजार 323 के मुकाबले 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 22 लाख 34 हजार 266 इकाई हो गई। इस तरह कंपनी ने लगातार दूसरे वर्ष कुल बिक्री में 20 लाख इकाई के लक्ष्य को पार कर लिया है।
कंपनी ने बताया कि मार्च 2025 में घरेलू बाजार में उसकी कुल कार बिक्री में 3.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह मार्च 2024 के 82 हजार 263 से घटकर 79 हजार 237 इकाई रह गई। इस अवधि में उसकी मिनी कारें अल्ट्रो एवं एस-प्रेसो की बिक्री 11 हजार 829 से कम होकर 11 हजार 655, कॉम्पैक्ट कारें बलेनो, सिलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर की 69 हजार 844 से गिरकर 66 हजार 906 रह गई।
उसने बताया कि इस अवधि में उसकी मिडसाइज कार सियाज की बिक्री 590 से बढ़कर 676, यूटिलिटी वाहन ब्रेजा, एर्टिगा, फ्राॅन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिमी और एक्सएल6 की बिक्री 58 हजार 436 से बढ़कर 61 हजार 97 इकाई हो गई जबकि ईको की बिक्री 12 हजार 19 से घटकर 10 हजार 409 पर आ गई। आलोच्य अवधि में उसके यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री एक लाख 52 हजार 718 से मामूली गिरावट के साथ एक लाख 50 हजार 743 इकाई रह गई।
आलोच्य महीने में उसके एलसीवी सुपर कैरी की बिक्री 3612 से घटकर 2391 इकाई पर आ गई। इस दौरान उसके वाहनों के निर्यात में 27.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 25 हजार 892 से बढ़कर 32 हजार 968 इकाई हो गई। इस अवधि में निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री एक लाख 87 हजार 196 के मुकाबले 3.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर एक लाख 92 हजार 984 इकाई हो गई।
सूरज
वार्ता