Monday, Apr 7 2025 | Time 20:41 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


रायबरेली: मालगाड़ी की चपेट में आकर बुर्जुग की मौत

रायबरेली 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में सोमवार सुबह बुजुर्ग व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सूत्रों से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार बछरांवा रेलवे स्टेशन से चंद कदम की दूरी फ्लाई ओवर के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे वहां से जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में रामकिशोर (67) आ गए जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में रामकिशोर के शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हो गया।