नई दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को वैशाखी, विषु, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, मेषादी, वैशाखादि और पुतादुं पिरापु पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती मुर्मु ने अपने संदेश में कहा, “ वैशाखी, विषु, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, मेषादी, वैशाखादि और पुतादुं पिरापु के शुभ अवसर पर मैं भारत और अन्य देशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।”