नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (वार्ता) विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि श्री अय्यप्पा सेवा समिति सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक संरक्षण और युवा पीढ़ी को सनातन मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
श्री विजेंद्र गुप्ता ने श्री अय्यप्पा सेवा समिति की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने समिति की 35 वर्षों की यात्रा को अनुशासन, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना की मिसाल बताया।