भोपाल, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 'वक्फ (संशोधन) बिल 2025’ को संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए आज कहा कि इससे न केवल वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगेगी, बल्कि गरीब मुस्लिमों के हितों की भी रक्षा होगी।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी।