राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 3 2025 9:38PM वक्फ संशोधन बिल पर राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाई खुशीजयपुर, 03 मार्च (वार्ता) लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को भाजपा मुख्यालय परिसर में पटाखे फोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। श्री मेवाती ने कहा कि इस बिल के पारित होने से कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है, लेकिन मुस्लिम समाज के अधिकतर लोग इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं और मनमानी पर रोक लगाएगा एवं वक्फ संशोधन बिल से वक्फ भूमि के दुरुपयोग और अवैध कब्जे को रोकने में मदद मिलेगी, जिससे वक्फ बोर्डों के राजस्व में वृद्धि होगी। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.