Tuesday, Apr 8 2025 | Time 03:52 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


वर्ष 2014 के बाद जो ऐतिहासिक निर्णय हुए, ऐसी हिम्मत पहले की सरकारे नहीं दिखा पाई-दिया कुमारी

वर्ष 2014 के बाद जो ऐतिहासिक निर्णय हुए, ऐसी हिम्मत पहले की सरकारे नहीं दिखा पाई-दिया कुमारी

जयपुर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि देश में वर्ष 2014 के बाद जो ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, इससे पहले की सरकारें इस तरह के फैसले लेने की हिम्मत नहीं दिखा पाई।
सुश्री दिया कुमारी सोमवार को झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सम्मान समारोह में बोल रही थी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और व्यापारियों के बीच एक सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद जो निर्णय लिए गए हैं वह निर्णय लेने में पिछली सरकारें नाकामयाब रही और हिम्मत नहीं दिखा पाई। चाहे वह वक़्फ़ बोर्ड का मामला हो, राम मंदिर का मामला, अनु्च्छेद 370 का मामला, महिला आरक्षण का मामला, या फिर अन्य और मामले हो।