राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 3 2025 10:34PM शेखावाटी हवेलियों के संरक्षण के हो काम- दियाकुमारीजयपुर,03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर विरासत संरक्षण बॉयलॉज एवं चरणबद्ध कार्य किये जाने की आवश्यकता बताते हुए निर्देश दिए हैं कि सीकर के रामगढ़ को शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाये। सुश्री दिया कुमारी गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के संबंध आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए आवश्यक उपाय किये जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस क्षेत्र से सम्बन्धित बिन्दुओं का ध्यान में रखकर यदि आवश्यक हो तो विरासत संरक्षण बॉयलॉज को भी अपडेट किया जाए। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.