मुंबई 01 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के बुधवार से पारस्परिक टैरिफ लागू करने की धमकी से हुई भारी चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के 3.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1390.41 अंक अर्थात 1.80 प्रतिशत का गोता लगाकर दो सप्ताह के निचले स्तर 76,024.51 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 353.65 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23165.70 अंक पर बंद हुआ।
इससे 28 मार्च को 4,12,87,646.50 करोड़ रुपये पर रहा बाजार पूंजीकरण नये वित्त वर्ष के पहले दिन मंगलवार को 344058.44 करोड़ रुपये कम होकर 4,09,43,588.06 करोड़ रुपये पर आ गया। यानी निवेशकों के महज एक दिन में 344058.44 करोड़ रुपये डूब गए।
सूरज
वार्ता