Wednesday, Apr 9 2025 | Time 12:45 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर निर्वाचित सरकार को नजरअंदाज ना करें: कांग्रेस

श्रीनगर, 05 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक निजामुद्दीन भट ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दौरे के दौरान किसी भी पहल या समीक्षा के दौरान निर्वाचित सरकार को नजरअंदाज न करें।
यह अपील हाल ही में 48 मध्यम श्रेणी के अधिकारियों के तबादले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच बढ़ते तनाव के बीच की गई है।
मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला पहले ही इस मामले को गृह मंत्री के ध्यान में ला चुके हैं।
शुक्रवार को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के विधायकों ने कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में लोगों के जनादेश का सम्मान करने और निर्वाचित सरकार के अधिकार को कमतर न आंकने का आग्रह किया गया।
श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री भट ने कहा, “हम उनसे (गृह मंत्री) अनुरोध करेंगे कि एक लोकप्रिय सरकार है, जिसके पास एक बड़ा जनादेश है और यह लोकतंत्र और देश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि भारत केवल संस्थाओं के माध्यम से ही जाना और जीवित है... इसलिए, हम गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि जो भी कार्य हो, उसे (निर्वाचित सरकार को) किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”
सैनी.संजय
वार्ता
More News
भारत-पाकिस्तान और भारत-बंगलादेश सीमाओं को तकनीकी सहायता से लैस किया जाएगा: शाह

भारत-पाकिस्तान और भारत-बंगलादेश सीमाओं को तकनीकी सहायता से लैस किया जाएगा: शाह

07 Apr 2025 | 10:58 PM

जम्मू 07 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घुसपैठ की पहचान करने और सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कई प्रयोग किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि कुछ वर्षों में पूरे भारत-पाकिस्तान और भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को तकनीकी सहायता से पूरी तरह लैस किया जाएगा।

see more..
आतंकवाद से निपटने और अलगाववादी विचारधारा को समाप्त करने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल हुई-शाह

आतंकवाद से निपटने और अलगाववादी विचारधारा को समाप्त करने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल हुई-शाह

07 Apr 2025 | 10:53 PM

जम्मू 07 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद से निपटने और अलगाववादी विचारधारा को समाप्त करने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल हुई है।

see more..
रिजिजू स्वागत:कश्मीर के विपक्षी नेताओं ने की उमर की आलोचना

रिजिजू स्वागत:कश्मीर के विपक्षी नेताओं ने की उमर की आलोचना

07 Apr 2025 | 8:20 PM

श्रीनगर, 07 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू का स्वागत करने को लेकर सियासत गर्मा गयी और विपक्षी नेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुला की आलोचना की है।

see more..