Wednesday, Apr 2 2025 | Time 12:15 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सैनी ने की मनसा देवी मंदिर में सुख, समृद्धि की कामना

चंडीगढ़, 31 मार्च(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता मनसा देवी में माथा टेका व पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की प्रार्थना की है।
श्री सैनी ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन किया व हवन में आहुति डाली।
उन्होंने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि उन्होने महामायी से हरियाणावासियों के सुख और समृद्धि की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बंतो कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
विजय.संजय
वार्ता