Wednesday, Apr 2 2025 | Time 19:28 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में महिला ने शराबी पति का गला रेता

हमीरपुर 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक महिला ने पति की शराब की लत से कथित रुप से तंग आकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुस्करा कस्बा निवासी अरविंद रैकवार (48) शराब का आदी था जिसका पत्नी अनीता से शराब पीकर अक्सर झगडा होता था। सोमवार को अरबिंद दोपहर बाद शराब पीकर आया और झगडा करने लगा, गुस्से में पहले पति ने पत्नी पर चाकू से प्रहार किया इसके बाद गुस्से से पागल हुई पत्नी अनीता ने वही चाकू छीनकर पति के गर्दन पर चाकू से कई वार किये जिससे उसकी गरदन कट गयी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
इसके बाद पत्नी ने नाटक करना शुरु कर दिया कि चार अज्ञात लोग आये थे सभी ने पहले पति को जान से मार डाला। बाद में उसके ऊपर वार किया जिससे वह घायल हो गयी। मौके पर सीओ आरके सिंह ने जाकर मौका मुआवना किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने मौके पर जाकर जांच पडताल की। पुलिस ने पत्नी से पूछताछ में कड़ा रुख अख्तियार किया तो पत्नी ने पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर चाकू भी बरामद कर लिया है।
सं प्रदीप
वार्ता