राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 2 2025 9:00PM बम्बई उच्च न्यायालय ने रजिस्ट्री से दिशा सालियान के पिता की याचिका उचित पीठ के समक्ष रखने को कहामुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में बम्बई उच्च न्यायालय ने बुधवार को अपने रजिस्ट्री विभाग से सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के पिता की ओर से दायर याचिका को उचित पीठ के समक्ष रखने को कहा।याचिका में सुश्री सालियान के पिता ने शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे और शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त और अन्य पर दिशा की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है तथा जून 2020 में दिशा के मृत पाए जाने की रहस्यमय परिस्थितियों की जांच की भी मांग की है।सुश्री सालियान दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। उनके अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय ने न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले की खंडपीठ को सूचित किया कि याचिका महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित है और इस मामले को न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को सौंपा जाना है।इसके बाद न्यायालय ने रजिस्ट्री विभाग को निर्देश दिया कि वह याचिका को उस खंडपीठ के समक्ष रखने के लिए कदम उठाये।यामिनी,आशावार्ता