Thursday, Apr 3 2025 | Time 23:51 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 का ट्रेलर जारी

मुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है।
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 में रावण को आवाज़ देने वाले शरद केलकर ने कहा, हर बार जब मैं इस सीजन का ट्रेलर देखता हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह ना सिर्फ पहले से अधिक भव्य और भावनात्मक रूप से गहरा है, बल्कि इसकी कहानी और भी रोमांचक और प्रेरक है। ऐसा लगता है मानो इतिहास का कोई स्वर्णिम अध्याय सजीव होकर हमारी आंखों के सामने उतर आया हो। हम सभी जानते हैं कि भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लेकर लक्ष्मण की रक्षा की थी, लेकिन इस बार हम उस पूरे आध्यात्मिक और साहसिक सफर को महसूस करेंगे।