Friday, Apr 4 2025 | Time 16:47 Hrs(IST)
राज्य


महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठनों, दलों ने वक्फ विधेयक का विरोध करने पर उद्धव ठाकरे की प्रशंसा की

महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठनों, दलों ने वक्फ विधेयक का विरोध करने पर उद्धव ठाकरे की प्रशंसा की

मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा में करीब 12 घंटे की लंबी बहस और तर्क-वितर्क के बाद बुधवार रात पारित हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ देशभर में तीखी प्रतिक्रिया मिली रही है।
रजा अकादमी के प्रमुख अल्हाजी मुहम्मद सईद नूरी ने उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी शिवसेना (ठाकरे) का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण समय में यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाया और संभावित नतीजों की परवाह किए बिना सच्चाई का साथ दिया।