Thursday, Apr 3 2025 | Time 09:24 Hrs(IST)
पार्लियामेंट


आयातित वस्तुओं पर भी भारत के गुणवत्ता, सुरक्षा मानक लागू: सरकार

आयातित वस्तुओं पर भी भारत के गुणवत्ता, सुरक्षा मानक लागू: सरकार

नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने घरेलू बाजार के लिए दूसरे देशों से घटिया सामान मंगाने पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न उपायों को लागू किया गया है और घरेलू वस्तुओं पर लागू गुणवत्ता मानक आयातित वस्तुओं पर भी लागू होते हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि घरेलू उद्योग को सस्ते आयात के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए, वाणिज्य विभाग का एक संबद्ध कार्यालय, व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर), घरेलू उद्योग की ओर से दायर विधिवत प्रमाणित याचिका के आधार पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1975 और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के तहत डंपिंग रोधी/सुरक्षा (मात्रात्मक प्रतिबंध)/ प्रतिपूरक शुल्क लागू करने के संबंध में जांच करता है।

डीजीटीआर में प्राधिकारी घरेलू उद्योग की ओर से दायर आवेदनों की जांच करता है और सीमा शुल्क अधिनियम, 1975 के प्रावधानों के अनुसार आयातकों, निर्यातकों और अन्य इच्छुक पक्षों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन करता है। इस जांच के आधार पर, डीजीटीआर अंतिम विचार के लिए वित्त मंत्रालय को अपनी सिफारिशें देता है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 (इस वर्ष फरवरी तक) में, राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के अंतर्गत सीमा शुल्क क्षेत्रीय संरचनाओं की ओर से आईपीआर, बीआईएस और एफएसएसएआई मानदंडों का उल्लंघन करने वाले खराब वस्तुओं के आयात के खिलाफ कुल 206 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी कीमत 206.62 करोड़ रुपये है।

राजस्व खुफिया निदेशालय और सीबीआईसी के अंतर्गत सीमा शुल्क क्षेत्र की इकाइयां भारत में खराब वस्तुओं के आयात की जांच के लिए निरंतर निगरानी रखती हैं। ऐसे मामलों का पता चलने पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 और अन्य संबद्ध अधिनियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा, भारतीय सीमा शुल्क जोखिम प्रबंधन प्रणाली (आरएमएस) संबंधित नियामक एजेंसी के चयनात्मकता मानदंडों के आधार पर जोखिम-आधारित चयनात्मक जांच और परीक्षण की नीतियों को लागू करती है, जिससे खराब वस्तुओं के आयात के प्रयासों को विफल किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 25 और खाद्य सुरक्षा और मानक (आयात) विनियम, 2017 देश में खाद्य पदार्थों के आयात को नियंत्रित करते हैं। एफएसएसएआई की ओर से जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दस्तावेजों की जांच, दृश्य निरीक्षण, नमूनाकरण और परीक्षण के अधीन है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अतिरिक्त, अपने घरेलू उत्पादकों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के उद्देश्य से, भारत के पास अपने लोगों, पौधों और पशुओं के पर्यावरण, जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक विस्तृत और मजबूत कानूनी ढांचा और संस्थागत व्यवस्था है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय उपभोक्ताओं और उत्पादकों की सुरक्षा के लिए विदेश व्यापार नीति के अंतर्गत पर्याप्त प्रावधान मौजूद हैं क्योंकि आयातित माल घरेलू कानूनों, नियमों, आदेशों, विनियमों, तकनीकी विनिर्देशों, पर्यावरण और सुरक्षा मानदंडों के अधीन हैं।

उन्होंने कहा कि घरेलू वस्तुओं पर लागू बीआईएस मानक आयातित वस्तुओं पर भी लागू होते हैं।

इसके अतिरिक्त, पौधे और पौधे-आधारित उत्पादों के आयात प्लांट क्वारंटीन उपायों और स्वच्छता और फाइटो-सैनिटरी उपायों के अंतर्गत हैं, पशु और पशु-आधारित उत्पादों के आयात स्वच्छता आयात परमिट के अधीन हैं और खाद्य और खाद्य वस्तुओं के आयात एफएसएसएआई मानकों के अधीन हैं।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
वक़्फ विधेयक से मुसलमानों की संपत्ति को हड़पना चाहती  है सरकार : खरगे

वक़्फ विधेयक से मुसलमानों की संपत्ति को हड़पना चाहती है सरकार : खरगे

02 Apr 2025 | 11:51 PM

नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि भाजपा अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है और इस विधेयक के जरिए वह उनकी संपत्ति को निशाना बनाकर उसे हड़प्पना चाहती है।

see more..
वक़्फ़ विधेयक पर जेपीसी ने की रिकॉर्ड बैठकें : जगदम्बिका

वक़्फ़ विधेयक पर जेपीसी ने की रिकॉर्ड बैठकें : जगदम्बिका

02 Apr 2025 | 11:47 PM

नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) भाजपा के वरिष्ठ सदस्य तथा वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष रहे जगदंबिका पाल ने कहा है कि विधेयक पर समिति के सदस्यों ने व्यापक चर्चा की और समिति की इस पर रिकॉर्ड बैठकें हुई हैं।

see more..