राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Mar 8 2025 10:19PM कार्य प्रति लापरवाही पर पटवारी निलंबितसागर, 08 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर में जिला प्रशासन ने कार्य के प्रति कोताही बरतने पर एक पटवारी को निलंबित कर दिया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा विगत दिवसों में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्रता से पूर्ण किये जाने किये जाने निर्देशित किया गया था। प्रगति समीक्षा में पाया गया कि सुश्री माधवी दांगी पटवारी हल्का नं. 21 ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है। जो मात्र 44.43 प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है। कार्य में उदासीनता एवं जानबूझकर लापरवाही पर सुश्री माधवी दांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सं नागवार्ता