बिजनेसPosted at: Apr 3 2025 11:06PM रुपया 21 पैसे मजबूत
मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अन्य देशाें की तुलना में भारत पर कम असर पड़ने की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे उछलकर 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 85.52 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरूआत में रुपया 19 पैसे की गिरावट लेकर 85.71 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर लिवाली बढ़ने से 85.72 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, बिकवाली होने से यह 85.20 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 85.52 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 21 पैसे उछलकर 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
सूरज
वार्ता