मुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने राइट्स इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पूंजी आंशिक रूप से भुगतान किए गए राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गयी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस निर्गम में से 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त पहले ही जुटाई जा चुकी है और शेष 50 करोड़ रुपये जरूरत के हिसाब से कॉल पर जुटाए जाएंगे। इस पूंजी का उपयोग जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के विस्तार किया जाएगा।