राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Apr 3 2025 7:45PM गुलमर्ग रिसॉर्ट में जॉय राइड की शुरुआतश्रीनगर, 03 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर केबल कार कॉरपोरेशन (जेकेसीसीसी) ने गुरुवार को गुलमर्ग के सुरम्य रिसॉर्ट में कोंगडोरी और मैरी शोल्डर के बीच पर्यटकों के लिए जॉय राइड शुरू करने की घोषणा की।अधिकारियों के अनुसार, आज से 15 अप्रैल तक एक नयी सवारी का परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण का उद्देश्य पर्यटकों की प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन करना और अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए फीडबैक एकत्र करना है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.