Friday, Apr 4 2025 | Time 11:08 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है वक्फ संशोधन विधेयक : राथर

श्रीनगर, 03 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुर रहीम राथर ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित किये जाने की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि यह भारत के संविधान द्वारा गारंटीकृत धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है।
श्री राथर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि जहां तक ​​इस विधेयक का सवाल है, यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करता है जो देश में लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है। किसी के व्यक्तिगत कानूनों में हस्तक्षेप करना अच्छी बात नहीं है।”