दुनियाPosted at: Apr 1 2025 7:05PM ट्रंप ने यमन के हूतियों पर हमले जारी रखने की खाई कसम
वाशिंगटन, 01 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वादा किया कि यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक वे अमेरिकी जहाजों के लिए खतरा बने रहेंगे।
श्री ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा,“हूतियों के लिए विकल्प स्पष्ट है, अमेरिकी जहाजों पर गोलीबारी बंद करो, और हम तुम पर गोलीबारी बंद कर देंगे।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि यमन के हूती विद्रोही पिछले दो सप्ताह में ‘निरंतर’ हमलों के कारण ‘पूरी तरह से नष्ट’ हो चुके हैं।
श्री ट्रंप की यह धमकी ऐसे समय में आई है जब उनका प्रशासन यमन हमलों पर वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से जुड़ी एक टेक्स्ट चैट लीक होने के बाद एक घोटाले से जूझ रहा है।
श्रद्धा.संजय
वार्ता