राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Mar 31 2025 10:15AM चार अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा अदृश्यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़मुंबई, 31 मार्च (वार्ता) जासूसी थ्रिलर ‘अदृश्यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़’ चार अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। अदृश्यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़ का ट्रेलर हाल हीं में रिलीज हुआ है। यह सीजन चार अप्रैल से स्ट्रीम होगा और इसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन, दिमाग को झकझोरने वाले ट्विस्ट्स तथा अनदेखे दुश्मनों के खिलाफ जबर्दस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। तनाव बढ़ चुका है और इस बार सीरीज में एक नया चेहरा भी शामिल हुआ है। अभिनेत्री पूजा गौर मिशन में ऑफिसर दुर्गा की भूमिका निभाएंगी और शो में नई एनर्जी लेकर आएंगी। रवि वर्मा की भूमिका निभा रहे ऐजाज़ खान ने अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘अदृश्यम 2 ज्यादा बड़ा, बोल्ड और धुआंधार है। इस सीजन में रवि अकेले नहीं लड़ रहा है। उसके साथ एक अंडरकवर एजेंट दुर्गा भी है, जिसकी भूमिका पूजा गौर निभा रही हैं। जंग के मैदान में वह एक नया नजरिया और ऐसी ताकत लेकर आ रही हैं, जिसे कोई रोक नहीं सकेगा। साथ मिलकर हम उन दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, जो पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। यदि आपको सीजन 1 रोमांचक लगा था, तो तैयार हो जाइए, यह तो बस शुरुआत है।’’ शो के लिये अपना रोमांच दिखाते हुए, दुर्गा की भूमिका निभा रहीं पूजा गौर ने कहा, ‘‘ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया। वह कोई आम अधिकारी नहीं है, बल्कि ऐसी ताकत है, जिसे कोई रोक नहीं सकता। वह लड़ने, पीछा करने और अपने लोगों के लिये अपनी सुरक्षा को भी दांव पर लगाने के लिये तैयार है। उसके सामने बड़ी ही क्रूर चुनौतियाँ हैं, जो कि उसे हराना चाहती हैं, लेकिन वह कभी हार नहीं मानती है। अदृश्यम 2 बहुत रोमांचक है और मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इस शो का आनंद उठाएं!’’ बॉम्बे शो स्टूडियोज एलएलपी से समर्थित ‘अदृश्यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़’ के निर्माता सचिन पांडे और आदित्य पांडे हैं।इस सीरीज में स्वरूपा घोष और तरुण आनंद भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।प्रेमवार्ता