Thursday, Apr 3 2025 | Time 04:42 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कलर्स रिश्ते का नागिन, ससुराल सिमर का, खतरा खतरा खतरा की वापसी अब डीडी डिश पर

मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) कलर्स रिश्ते भारत के लाखों टीवी दर्शकों के लिए अपने लोकप्रिय शोज़ भारत के सबसे बड़े फ्री-टू-एयर प्लेटफ़ॉर्म डीडी फ्रीडिश पर पेश कर रहा है।
ये प्रोग्राम एक अप्रैल से चैनल नंबर 50 पर मुफ़्त में देखे जा सकेंगे। ये लोकप्रिय शोज़ तीन साल के अंतराल के बाद फिर से टीवी पर प्रसारित हो रहे हैं, जो एक बार फिर पूरे देश के दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। सुपरनैचुरल, फैंटेसी, फैमिली ड्रामा, माइथोलॉजी, और रियलिटी की शैलियों में कलर्स रिश्ते के विविध प्रोग्राम एक बार फिर घर-घर में लोकप्रिय हो जाएंगे।
कलर्स रिश्ते एक बार फिर अपने प्रोग्राम की विस्तृत श्रृंखला पेश करने के लिए तैयार है, जो कभी भारत में लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी अभिनीत रोमांचक नागिन और सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी एवं करिश्मा तन्ना अभिनीत नागिन - इंसाफ की जंग दर्शक देख सकेंगे।
यह चैनल लोकप्रिय फैमिली ड्रामा ‘ससुराल सिमर का’ भी लेकर आया है, जिसमें अविका गोर और दीपिका कक्कड़ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा, दर्शक राधिका मुथुकुमार और अविनाश मुखर्जी अभिनीत ससुराल सिमर का - एक नया अध्याय भी देख सकेंगे। साथ ही, दर्शकों को अमर उपध्याय, सुधा चंद्रन, तोरल रासपुत्रा और माही भानुशाली अभिनीत दिलचस्प सोशल ड्रामा डोरी भी देखने को मिलेगा। वहीं खतरा खतरा खतरा उनका रोमांच और बढ़ा देगा। इसमें हर्ष लिम्बाचिया, भारती सिंह और फराह खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अतिरिक्त, महाकाली - अंत ही आरंभ है और महावीर हनुमान जैसे कालातीत भक्ति कार्यक्रम भी यह चैनल छोटे पर्दे पर ला रहा है।
प्रेम
वार्ता