राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 2 2025 3:50PM मृणाल ठाकुर ने अपने 'बचपन की यादें' साझा कीमुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपने 'बचपन की यादें' साझा की है। मृणाल ठाकुर अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके रिश्ते की खूबसूरती दिखती है। मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ 'यादें' पोस्ट कीं। इसमें वह अपने पिता के साथ दिख रही हैं। मृणाल ठाकुर ने झूले पर बैठे हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके पापा पास खड़े दिखे। इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए मृणाल ने कैप्शन में लिखा, बचपन की यादें! लव यू पापा। उन्होंने वीडियो में आतिफ असलम का गाना 'मेरी कहानी' को भी साझा किया। मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म डकैत की रिलीज के लिए तैयार है।डकैत के अलावा, मृणाल ठाकुर सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार के बहुप्रतीक्षित सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 में भी नजर आयेंगी।प्रेमवार्ता