Thursday, Apr 3 2025 | Time 23:57 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सरकार चाहती है कि मराठी का अधिक से अधिक उपयोग हो: फडनवीस

मुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि मराठी का अधिक से अधिक उपयोग हो, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेता है, तो कानून अपना काम करेगा।
श्री फडनवीस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि अगर कोई मराठी बोलने से इनकार करता है, तो पार्टी राज्य में रहने वाले लोगों को ‘थप्पड़’ मारने से पीछे नहीं हटेगी।