Friday, Apr 4 2025 | Time 04:24 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मचारी लाइन अटैच

रायसेन, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाने के थाना प्रभारी सहित एक एसआई और एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। दो दिन पहले सिलवानी थाने के एसआई और चार आरक्षकों ने रघुवंशी परिवार के सदस्य से मारपीट और गाली गलौच की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने सिलवानी के थाना प्रभारी जीपी त्रिपाठी को हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर पूनम सविता को सिलवानी थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही एसआई सत्येंद्र कुशवाहा और एक आरक्षक को भी लाइन अटैच किया गया है। पुलिस कर्मियों की घर में घुसकर गाली गलौच करने की घटना हुई, जो सीसीटीवी में कैद हुई थी।
वहीं, रायसेन जिले के सिलवानी में रविवार की रात पुलिस की घर में घुसकर खुलेआम गुंडागर्दी का मामले में रघुवंशी समाज द्वारा आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राजमार्ग 44 थाने के सामने चक्काजाम लगाकर सड़क पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा एसडीएम पीसी शाक्य को ज्ञापन सौंपा गया। ग्राम साईंखेड़ा के एक प्रतिष्ठित परिवार का आरोप है कि उनके साथ शराब के नशे में घर में घुसकर पुलिस ने अभद्रता की। थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह कुशवाहा के साथ चार पुलिस कर्मियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुयी है।
एसडीओपी अनिल मौर्य ने लिखित में दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक को करने संबंधी पत्र सौंपा, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हो गया।
सं बघेल
वार्ता